PM Modi Raipur visit: नवा रायपुर में राज्योत्सव के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट, जानिए किस रूट से होगी एंट्री और कहां मिलेगी पार्किंग की सुविधा

रायपुर, — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (PM Modi Raipur visit) के मद्देनज़र राजधानी रायपुर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ा बदलाव किया है। 1 नवंबर को नवा रायपुर में होने वाले राज्योत्सव समारोह के दौरान नागरिकों और वीआईपी मेहमानों के सुरक्षित एवं सुचारु आवागमन के लिए शहर में छह रूट तय किए गए हैं। हर रूट के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल (Parking Zones) निर्धारित किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की भीड़ या ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने।
नवा रायपुर के लिए छह डायवर्ट रूट तय – जानिए किस दिशा से कौन-सा रास्ता होगा खुला
(Traffic Diversion Raipur): रायपुर पुलिस ने राज्योत्सव स्थल तक पहुंचने वाले सभी मार्गों को छह हिस्सों में बांटा है। प्रत्येक रूट पर आगंतुकों को तय दिशा में गाइड करने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।
- रूट 01: रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा और मुंगेली से आने वाले लोगों के लिए — रिंग रोड-03 से राजू ढाबा होते हुए सेरीखेड़ी ब्रिज, एयरपोर्ट टर्निंग, सीबीडी स्टेशन रोड और सेक्टर-22 टर्निंग तक मार्ग खुला रहेगा। यहां Parking Zone P-15 में वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
- रूट 02: आरंग, महासमुंद और बलौदाबाजार दिशा से आने वाले वाहनों के लिए — आरंग से सत्यसाई अस्पताल चौक होते हुए सेक्टर-22 पार्किंग स्थल P-15 तक पहुंचने की सुविधा होगी।
- रूट 03: अभनपुर, धमतरी, बालोद और दुर्ग से बसों द्वारा आने वालों के लिए — मोनफोर्ड स्कूल, ट्रिपल आईटी चौक, मुक्तांगन तिराहा होकर पार्किंग स्थल P-12, P-13, और P-14 में व्यवस्था की गई है।
कार और चारपहिया वाहनों के लिए अलग व्यवस्था
(Vehicle Parking Raipur): चारपहिया वाहनों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किया गया है। अभनपुर से आने वाले कार चालकों को बकतरा, केन्द्री, बेन्द्री मोड़ और निमोरा प्रशासनिक अकादमी के सामने से होते हुए Parking Zone P-11 में वाहनों की पार्किंग करनी होगी। वहीं रायपुर, दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन तूता मैदान और निमोरा बस्ती के पीछे बने Parking Zones P-08, P-09 और P-10 में खड़े किए जाएंगे।
राजिम और गरियाबंद दिशा से आने वालों के लिए मिला साझा रूट
राजिम, गोबरा नवापारा और गरियाबंद क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए बस और कार दोनों के लिए एक समान मार्ग रहेगा। यह मार्ग राजिम-गोबरा नवापारा से होते हुए जंगल सफारी और ट्रिपल आईटी चौक तक जाएगा, जहां से Parking Zones P-12, P-13 और P-14 में वाहनों की व्यवस्था की गई है।
दोपहिया वाहनों की पार्किंग अलग — भीड़ नियंत्रण पर फोकस
(Parking Raipur Statehood Day): दोपहिया वाहनों के लिए धरना स्थल के दोनों ओर पार्किंग की सुविधा दी गई है। यहां Parking Zones P-05, P-06 और P-07 में बाइकों की पार्किंग होगी। प्रशासन का कहना है कि पार्किंग स्थल से राज्योत्सव स्थल तक आने-जाने के लिए पैदल मार्गों को सुरक्षित और साफ़ रखा जाएगा।
भारी वाहनों पर रोक और सुरक्षा सख्त
1 नवंबर को पूरे नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश (Traffic Restrictions Raipur) पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निर्माण कार्यों से जुड़े वाहनों की आवाजाही भी रोक दी जाएगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के कारकेड रूट पर सुरक्षा की दृष्टि से 30 मिनट पहले सभी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी।
प्रशासन की अपील — नागरिकों से सहयोग की उम्मीद
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे तय मार्गों का ही उपयोग करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक सुचारु बना रहे। सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी रूट पर मनमानी एंट्री या पार्किंग करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।



