MP दौरे पर पीएम मोदी, मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की करेंगे शुरुआत…

भोपाल। पीएम नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल स्टेडियम पहुंच चुके है। पीएम मोदी यहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगें साथ ही चुनावी साल में जीत का मंत्र भी देंगे। इस वक्त स्टेज पर पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सहित प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मंच पर मौजूद है। भारी बारिश के बीच कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दें पीएम मोदी याह से मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरूआत करने जा रहे है।
इस उपलक्ष में पीएम मोदी भोपाल को कई सौगात भी देंगे। यहां पर वे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचनकर इंदौर.भोपाल और जबलपुर.भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। भोपाल से ही प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत देशभर के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।