सीतामढ़ी में पीएम मोदी का वार कहा, “बड़े-बड़े लोग बिहार की मछली देखने आए हैं, चुनाव में डूबने की कर रहे तैयारी”

सीतामढ़ी (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बिहार अब उस दौर से निकल चुका है जब “पिस्तौल लेकर आना और ‘हाथ ऊपर’ कहना” एक फैशन बन गया था। जनता ने पहले चरण के मतदान में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका दे दिया है।
“बिहार के बच्चों को रंगदारी नहीं, डॉक्टर बनना चाहिए” — पीएम मोदी...
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद के चुनाव प्रचार से साफ दिखता है कि वे बिहार के युवाओं को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा —
“राजद के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वे रंगदारी मांगना चाहते हैं।
बिहार का बच्चा रंगदारी मांगे या डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बने? क्या हम उन्हें जीतने देंगे जो हमारे बच्चों को अपराध सिखा रहे हैं?”
उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों को सत्ता से दूर रखें जिन्होंने कभी बिहार को डर, भ्रष्टाचार और हिंसा की पहचान दी थी।
राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार...
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा —
“बड़े-बड़े लोग यहां की मछली देखने और पानी में डुबकी लगाने आ रहे हैं। दरअसल, वे बिहार चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं।”
राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि
“जंगलराज का मतलब है — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार और भ्रष्टाचार।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दलों के शासन में बिहार का विकास रुक गया था, और जब-जब इन्हें मौका मिला, उन्होंने जनता को केवल पिछड़ेपन की ओर धकेला।
“बिहार अब कुशासन नहीं, सुशासन चाहता है”
पीएम मोदी ने कहा कि आज का बिहार विकास, रोजगार, शिक्षा और सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने यह ठान लिया है कि अब राज्य में भय नहीं, विश्वास की राजनीति चलेगी।



