PM Modi Chhattisgarh Visit : छत्तीसगढ़ के कलाकारों से जुड़ाव दिखाते प्रधानमंत्री मोदी, लिया तीजन बाई के परिवार और विनोद शुक्ला के स्वास्थ्य का हाल

रायपुर, 1 नवंबर। PM Modi Chhattisgarh Visit : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day 2025) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। राज्य के 25वें स्थापना वर्ष पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होने के साथ उन्होंने प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों और साहित्यकारों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात की और वरिष्ठ लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
तीजन बाई के परिवार से बातचीत, स्वास्थ्य की ली जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Chhattisgarh Visit) ने सुबह नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों के बीच तीजन बाई के परिवार से बात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ की लोककला पंडवानी परंपरा में उनके योगदान की सराहना की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीजन बाई जैसी विभूतियां देश की सांस्कृतिक आत्मा को जीवित रखे हुए हैं।
वरिष्ठ लेखक विनोद कुमार शुक्ल के स्वास्थ्य का जाना हाल
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi with Vinod Kumar Shukla) ने वरिष्ठ साहित्यकार और पद्म भूषण सम्मानित विनोद कुमार शुक्ल से भी बात की। उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके लेखन कार्य की प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि विनोद शुक्ल जैसे लेखक भारतीय साहित्य में गहराई और संवेदना का प्रतीक हैं, जिनका सृजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।
पीएम मोदी का विकास और संस्कृति पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल राजनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष रहा। वे ‘दिल की बात’ पहल के तहत सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से बातचीत करेंगे और फिर ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे राज्य में 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ (PM Modi Development Projects) भी करेंगे।
“छत्तीसगढ़ मेहनत और हुनर से गढ़ रहा नया भारत” – प्रधानमंत्री मोदी
सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, “छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों को स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं। कभी चुनौतियों से घिरा यह प्रदेश आज विकास की प्रतिस्पर्धा में अग्रणी है। मुझे विश्वास है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोग ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।”



