आईएनएस विक्रांत पर प्रधानमंत्री मोदी ने मनाई दिवाली, वीर नौसैनिकों संग मनाया दीपोत्सव का पर्व

नई दिल्ली/गोवा। देशभर में जहां दीपावली का उल्लास चरम पर है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपनी परंपरा को निभाते हुए यह पर्व सीमा के प्रहरियों के बीच मनाया। इस बार पीएम मोदी ने दिवाली भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) पर वीर नौसैनिकों के साथ मनाई और यहीं पर रात भी बिताई।
प्रधानमंत्री के इस विशेष उत्सव ने न सिर्फ इस दीपावली को यादगार बना दिया बल्कि देश के नौसैनिक बल के साहस और समर्पण को भी एक नई ऊर्जा प्रदान की।
समुद्र पर दमकती ‘दीपमाला’ — वीरता का उत्सव...
गोवा नेवल बेस पर मौजूद नौसैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,
“आज मेरे एक ओर है विशाल समंदर, और दूसरी ओर मेरे वीर सिपाहियों का अथाह सामर्थ्य। समुद्र के पानी पर सूर्य की किरणों की यह चमक हमारे वीर जवानों द्वारा जलाए गए दीपों जैसी है — यही हमारी असली दीपमाला है।”
उन्होंने आगे कहा कि
“आईएनएस विक्रांत सिर्फ लोहे का जहाज नहीं, बल्कि हमारे सैनिकों के साहस से जीवंत शक्ति बन जाता है — एक ‘सांस लेती हुई ताकत’।”
हर साल सीमाओं के संग त्योहार...
प्रधानमंत्री मोदी हर वर्ष देश के किसी न किसी मोर्चे पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाते रहे हैं — कभी लद्दाख की बर्फीली चौकियों पर तो कभी राजस्थान के रेगिस्तानी बॉर्डर पर। इस बार उन्होंने समुद्र की लहरों के बीच नौसेना के जवानों संग दीप जलाकर अपनी यह परंपरा जारी रखी।