नवा रायपुर: डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन पीएम मोदी शामिल, विकसित भारत-सुरक्षित भारत पर मंथन

रायपुर। नवा रायपुर में चल रहे 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 8:15 बजे आईआईएम पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक में शामिल हुए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित देशभर के वरिष्ठ पुलिस एवं सुरक्षा अधिकारी मौजूद हैं।
आज चार सत्र आयोजित होंगे जिसमें सभी राज्यों के डीजीपी प्रस्तुति देंगे। विकसित भारत-सुरक्षित भारत थीम पर राष्ट्रीय सुरक्षा, उभरती चुनौतियां, महिला सुरक्षा में तकनीक, जन-आंदोलन प्रबंधन, भगोड़ा अपराधियों की वापसी, फॉरेंसिक उपयोग, बस्तर 2.0 रणनीति, आतंकवाद निरोध और विजन 2047 पर विस्तृत चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ डीजीपी अरुण देव गौतम मार्च 2026 तक नक्सलवाद उन्मूलन के बाद बस्तर में विकास की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।
बैठक रात 8 बजे तक चलेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री स्पीकर हाउस एम-1 में रात्रि विश्राम करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह एम-11 में ठहर रहे हैं। एनएसए अजीत डोभाल, आईबी चीफ तपन डेका सहित अन्य वीवीआईपी नए सर्किट हाउस में हैं। ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 तथा निमोरा अकादमी में 91 कमरों की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान एडीजी दीपांशु काबरा और आईजी अमरेश मिश्रा के पास है। राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बल एवं खुफिया एजेंसियां समन्वय कर रही हैं।



