PM Housing Scheme Surajpur: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 14,033 हितग्राहियों ने अपने नए आवासों में प्रवेश किया

सूरजपुर। राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर सूरजपुर जिले में PM Housing Scheme Surajpur के तहत 14,033 हितग्राहियों ने अपने नए घरों में प्रवेश किया। इस अवसर पर कुल 3.51 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश सुनिश्चित किया गया और 3 लाख परिवारों को प्रथम किस्त की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला कलेक्टर एस जयवर्धन एवं CEO जिला पंचायत विजेंद्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में हुआ।
हितग्राहियों को गृह प्रवेश और प्रतीकात्मक स्वागत
सूरजपुर जनपद के ग्राम पंचायत केशवनगर में हितग्राही रंजीत सिंह को प्रतीकात्मक रूप से चाबी, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर उनका गृह प्रवेश कराया गया। कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों से आवास जल्द बनवाने और स्वच्छता बनाए रखने का अनुरोध किया।
इस योजना के तहत भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, प्रेमनगर, रामानुजनगर और सूरजपुर में आयोजित कार्यक्रमों में कुल 28.662 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई।
जिले के सभी पंचायतों में नोडल और सेक्टर ऑफिसर नियुक्त
सभी ग्राम पंचायतों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया और मॉनिटरिंग के लिए सेक्टर ऑफिसर बनाए गए। भैयाथान में 5.90 करोड़, ओड़गी में 6.10 करोड़, प्रतापपुर में 8.19 करोड़, प्रेमनगर में 2.2 करोड़, रामानुजनगर में 1.04 करोड़ और सूरजपुर में 5.23 करोड़ रुपये सीधे हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर किए गए।
PM Awas Scheme से जुड़ी विशेष सुविधाएं
हस्तांतरित आवासों के साथ हितग्राहियों को अभिसरण योजना के तहत अन्य बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। निर्धारित स्तर के निर्माण पूरा होते ही अगली किस्त प्रदान की जा रही है। हितग्राही स्वयं या मिस्त्री के माध्यम से अपने घर का निर्माण कर सकते हैं।
गृह प्रवेश: जीवन में खुशियां और समृद्धि का संदेश
राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर यह कार्यक्रम हितग्राहियों के जीवन में खुशियों और समृद्धि की नई उम्मीद लेकर आया। Beneficiary Home Entry के माध्यम से जिले के नागरिकों को अपनी मिट्टी और घर का गर्व अनुभव करने का अवसर मिला।



