CEO हेमन्त नंदनवार ने PM आवास योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति पर लिया फीडबैक

महासमुंद। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत और निर्माणाधीन आवासों की वास्तविक प्रगति का जायजा लेने जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमन्त नंदनवार गुरुवार को विकासखंड महासमुंद के ग्राम पंचायत मचेवा, बरोंडा बाजार और नवागांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थल निरीक्षण कर योजनांतर्गत निर्माणाधीन आवासों की स्थिति, निर्माण सामग्री की उपलब्धता और लाभार्थियों को हो रही समस्याओं की बारीकी से समीक्षा की। सीईओ नंदनवार ने हितग्राहियों से सीधे संवाद करते हुए प्रत्येक
आवास की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की। कई स्थानों पर आवास निर्माण अधूरे पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य आरंभ कर निर्धारित समय-सीमा में आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार की इस महत्त्वपूर्ण योजना का उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराना है, इसलिए निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। चौपाल में उन्होंने पात्रता मानदंड, किस्तों की भुगतान प्रक्रिया, निर्माण पूर्णता की शर्तें और योजना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे निर्धारित मानकों के अनुसार निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें ताकि समय पर अंतिम किस्त का भुगतान संभव हो सके। सीईओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाए और लंबित आवास मामलों का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हितग्राही को योजना के लाभ से वंचित न किया जाए और सभी प्रकार की प्रशासनिक बाधाओं को समय पर दूर किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के निरीक्षण के अलावा हेमन्त नंदनवार ने ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र,
प्राथमिक स्कूल और सामुदायिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र में उन्होंने बच्चों के पोषण स्तर, पूरक आहार वितरण, स्वास्थ्य जांच, प्री-स्कूल शिक्षा गतिविधियों और रिकॉर्ड के संधारण की जानकारी ली। वहीं प्राथमिक स्कूल में उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, कक्षाओं में शिक्षण व्यवस्था, पाठ्य सामग्री की उपलब्धता और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। सीईओ ने कमियों को दूर करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। जन चौपाल और निरीक्षण कार्यक्रम में सरपंच, सचिव, आवास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, शिक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सीईओ नंदनवार के इस ग्रामीण दौरे से लोगों में सकारात्मक संदेश गया और ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्यों की गति तेज होने से वे जल्द ही अपने पक्के घरों में शिफ्ट हो सकेंगे।



