भीम सिंह का सपना हुआ साकार, प्रधानमंत्री आवास योजना ने दिया पक्के घर का तोहफ़ा…

रायपुर| कभी बारिश की एक बूँद से दीवारें दरक जाती थीं, अब उसी जगह एक मजबूत पक्के घर की दीवारें खड़ी हैं। यह बदलाव है सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के साल्ही ग्राम पंचायत निवासी भीम सिंह के जीवन में, जो प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की वजह से संभव हुआ।
कच्चे मकान में डर के साए में बीता जीवन...
भीम सिंह का परिवार आठ सदस्यों का है, जो सालों तक एक जर्जर कच्चे मकान में गुज़ारा करता रहा। हर साल मानसून के आते ही छत और दीवारें रिसने लगती थीं, और तेज़ बारिश में तो पूरा घर जैसे डराने लगता था।
रात में टपकती छत से बच्चों की नींद टूट जाती थी और हर वक्त जहरीले कीड़े-मकोड़ों का खतरा बना रहता था।
प्रधानमंत्री आवास योजना बनी उम्मीद की किरण...
भीम सिंह बताते हैं कि उनका सालों पुराना सपना था कि वो अपने बच्चों को एक पक्का घर दे सकें। जब उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में आया, तो मानो सपनों को पंख लग गए।
सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि से उन्होंने न सिर्फ एक मजबूत मकान बनाया, बल्कि अपने परिवार को सम्मान, सुरक्षा और सुकून भरी जिंदगी दी।
अब गांव में बना मिसाल...
आज उनका घर गांव के अन्य लोगों के लिए एक मॉडल हाउस बन चुका है। भीम सिंह कहते हैं,
“हर किसी का सपना होता है एक पक्का घर। सरकार ने हमारे जैसे ज़रूरतमंदों का वो सपना साकार कर दिया है।”
सरकार और प्रशासन के प्रयासों का दिख रहा असर...
राज्य सरकार और जिला प्रशासन के समन्वित प्रयासों की बदौलत यह योजना सरगुजा जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी पहुंच रही है। भीम सिंह जैसे हजारों परिवारों की ज़िंदगी में यह योजना आत्मविश्वास, गरिमा और स्थायित्व लेकर आई है।