National
बारामती में विमान हादसा, डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह बड़ा विमान हादसा सामने आया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अजित पवार सहित चार लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। विमान में पांच से छह लोगों के सवार होने की सूचना है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक क्रैश के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और धुएं का घना गुबार उठता नजर आया।
अजित पवार चुनाव प्रचार के सिलसिले में बारामती जा रहे थे। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।



