भारत को मिला नया उपराष्ट्रपति, सीपी राधाकृष्णन रचेंगे नया इतिहास

भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। मंगलवार को हुए चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। वह देश के 15वें उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA के साझा उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर यह जीत हासिल की।
जुलाई में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ दिया था, जिसके बाद यह चुनाव कराया गया।
चुनावी समीकरण…
उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सांसद वोट डालते हैं। कुल 788 सांसदों में से इस बार 781 सदस्य मतदान के लिए पात्र थे। बहुमत हासिल करने के लिए 391 मत जरूरी थे।
NDA के पास लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर करीब 293 सांसद हैं, जिनमें राज्यसभा से 129 शामिल हैं। INDIA गठबंधन के पास 325 सांसदों का समर्थन था। ऐसे में राजनीतिक समीकरण पहले ही एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में दिख रहे थे। इस बार आंध्र प्रदेश की YSR कांग्रेस पार्टी (11 सांसद) ने भी एनडीए को समर्थन दिया, जिससे राधाकृष्णन की जीत पक्की हो गई। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी ने विपक्षी उम्मीदवार रेड्डी को समर्थन दिया।
किन दलों ने बनाई दूरी...
चुनाव से भारत राष्ट्र समिति (BRS), बीजू जनता दल (BJD) और शिरोमणि अकाली दल ने खुद को दूर रखा। इसके अलावा अकाली दल (वारिस पंजाब दे) के सांसद सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया। अमृतपाल सिंह, जो खडूर साहिब से सांसद हैं, वर्तमान में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।