बुकिंग करने टूट पड़े लोग : गरम समोसों की तरह बिक रही Toyota Romian की 7-सीटर कार
गरम समोसों की तरह बिक रही Toyota Romian की 7-सीटर कार। जैसे की दोस्तों अब ये Toyota की गाड़ियों को देश में बहुत ही लोक्रप्रियता कार बताई जा रही।अब ये फॉर्चूनर SUV कार लोगो के दिलो में बसी हुई नजर आ रही। अब ये दूसरी MPV गाड़ी जो Toyota Romian जिसने ग्राहकों को बहुत ही आकर्षित किया।
Toyota Romian की बुकिंग करने टूट पड़े लोग
Toyota Romian की बुकिंग चालू होते ही CNG वैरिएंट की धड़ाधड़ बुकिंग भी चालू हो चुकी है। लेकिन इतनी मांग होने के वजह से अब ये कंपनी ने इसकी बुकिंग अस्थाई रूप से बंद कर दी गयी थी। Toyota Romian को 5 मोनोटोन कलर में अवेलेबल जिसमे Spunky Blue, Rustic Brown, Iconic Grey, Cafe White और Enticing Silver में मौजूद होगी। ये कार 3 वैरिएंट S, G और V में उपलब्ध है।
Toyota Romian के दमदार फीचर्स
Toyota Romian की धांसू कार के में बहुत से तगड़े फीचर्स भी मिलेंगे।जो Android Auto और Apple CarPlay का सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध कराया जायेगा। ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, Cruise Control, Paddle Shifters और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे बहुत से फीचर्स भी मिलेंगे। ये MPV में 4 एयरबैग, hill hold assist के साथ ESP, ISOFIX child seat mount, rear parking sensor और रियर पार्किंग कैमरा जैसे बहुत से सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।गरम समोसों की तरह बिक रही Toyota Romian की 7-सीटर कार।
Toyota Romian इंजन
Toyota Romian MPV कार में 1.5-लीटर वाला पेट्रोल इंजन भी दिया जायेगा। जो की 103ps की पावर के साथ 137nm टॉर्क जरनेट करने में सफल होगा। ये कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। अब ये MPV के CNG वेरिएंट में पेश की जाएगी। जिसका पेट्रोल MT वैरिएंट 20.51 KM/L का माइलेज देती है। वहीं, पेट्रोल AT वैरिएंट 20.11km/l का किफायती माइलेज देती है। CNG वैरिएंट 26.11km/kg का माइलेज ऑफर करती है।
Toyota Romian कीमत
Toyota Romian की 7-सीटर MPV की रेंज 10,44,000 रुपये से चालू होगी। जिसके टॉप मॉडल की रेंज 13,73,000 तक बताई जाएगी।