पीसीसी चीफ कमलनाथ ने लिखा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को पत्र…दिए ये निर्देश
एमपी में विधानसभा चुनावों का समय जैसे जैसे पास आता जा रहा है वैसे वैसे राज्य निर्वाचन आयोग और राजनैतिक दलों की तैयारियां भी तेज होती जा रही है।
एक तरफ प्रदेश में वोटर लिस्ट में मतदाताओं का नाम जोड़ने हटाने और संशोधन का कार्य 2 अगस्त से शुरू हो गया है, तो वही दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सभी पदाधिकारियों से मतदाता सूची में पुनरीक्षण के कार्य में तेजी से लग जाने का आग्रह किया है।
वोटिंग कराने के षड्यंत्र का आरोप
कमलनाथ ने पदाधिकारियों को बोगस मतदाताओं के पंजीयन पर आपत्ति करने के निर्देश दिए है। वहीं विरोधी दल पर फर्जी मतदाता बनाकर बोगस वोटिंग कराने के षड्यंत्र का आरोप लगाया है।
कमलनाथ ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 31 अगस्त तक चलेगा, अगर सही मतदाता सूची नहीं बनी तो पार्टी के सामने लक्ष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण अत्यंत आवश्यक है।
सरकार बनाने की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम साबित होगा
कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि मेरा अटूट विश्वास है कि आप सभी मध्य प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए दृह संकल्प है। निर्वाचन आयोग द्वारा आप सभी को मतदाता सूचियों के निरीक्षण का अंतिम अवसर दिया गया है, इसका सदुपयोग करें, इसका असर सभी पर सामूहिक रुप से पड़ेगा।
यह माह प्रदेश मे सरकार बनाने की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, ऐसे में मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर दावे, आपति, नाम जुड़वाना यानि मतदाता सूची शुद्धिकरन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।