
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2025: Pasumpon Muthuramalinga Thevar Jayanti : देश के महान समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर (Pasumpon Muthuramalinga Thevar) की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थेवर जी का जीवन देश की सामाजिक चेतना, समानता और स्वाभिमान का प्रतीक है।
आध्यात्मिकता और समाज सेवा का संगम
पसुम्पोन मुथुरामलिंगा थेवर ने अपने जीवनकाल में न्याय और आत्मसम्मान की अलख जगाई। वे केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं थे, बल्कि आध्यात्मिकता और जनसेवा के सच्चे प्रतीक माने जाते हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें “एक ऐसा व्यक्तित्व जो सामाजिक एकता और आत्मगौरव की मिसाल हैं” कहकर याद किया।
गरीबों और किसानों के प्रति समर्पित विचारधारा
प्रधानमंत्री ने कहा कि Thevar Jayanti के इस अवसर पर हमें उनके उस संकल्प को याद करना चाहिए जो उन्होंने गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए लिया था। उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं कि समाज में समानता और न्याय का भाव बना रहे।
पीढ़ियों को दिशा देने वाली प्रेरणा
प्रधानमंत्री ने एक्स (X) पर अपने संदेश में लिखा कि थेवर जी की शिक्षाएँ आज भी “गरिमा, एकता और स्वाभिमान” की राह दिखाती हैं। उन्होंने कहा कि भारत के सामाजिक जीवन में उनका योगदान सदैव अमर रहेगा और पीढ़ियाँ उन्हें एक पथप्रदर्शक के रूप में याद रखेंगी।



