यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 24 ट्रेनें 24 से 30 नवंबर तक रद्द, दो गाड़ियों को रुट चेंज
बिलासपुर: बिलासपुर-कटनी रेल लाइन पर नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे यार्ड रिमोडलिंग कार्य के कारण आगामी 24 से 30 नवंबर तक 24 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की योजना है। रेलवे विभाग ने यह जानकारी देते हुए यात्रियों से अग्रिम योजना बनाने की अपील की है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना का उद्देश्य आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना और यात्री सुविधाओं को बढ़ाना है। तीसरी लाइन के निर्माण से इस मार्ग पर गाड़ियों के संचालन में सुधार होगा, जिससे भविष्य में यातायात का दबाव कम होगा और ट्रेन सेवाएं और अधिक सुगम हो सकेंगी।
रद्द की गई ट्रेनों में बिलासपुर और रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली गाड़ियां शामिल हैं, जिनकी समय सारणी में संशोधन किया जाएगा।
बिलासपुर कटनी रेल लाइन की रद्द होने वाली गाडियां :
दिनांक 22 से 30 नवंबर 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 23 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 21 से 30 नवंबर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 23 नवंबर से 02 दिसंबर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 23 से 30 नवंबर 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 24 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 22 से 30 नवंबर 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 23 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 25, 27 एवं 29 नवंबर 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 25 एवं 28 नवंबर 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 26 एवं 29 नवंबर 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 26 एवं 29 नवंबर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 27 एवं 30 नवंबर 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 24 एवं 26 नवंबर 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 25 एवं 27 नवंबर 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 24 नवंबर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 25 नवंबर 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक 24 से 30 नवंबर’ 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 24 से 30 नवंबर’ 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 26, 28 एवं 30 नवंबर’ 2024 को अनूपपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 23 से 30 नवंबर’ 2024 तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
दिनांक 24 नवंबर से 01 दिसंबर’ 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :
दिनांक 23 से 29 नवंबर 2024 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी कटनी जबलपुर नैनपुर बालघाट गोंदिया होकर चलेगी.
दिनांक 23 से 29 नवंबर 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया बालघाट नैनपुर जबलपुर कटनी बरौनी होकर चलेगी.