संसद रवि किशन की बेटी बनी अग्निवीर, डिफेंस फोर्स में शामिल हुईं इशिता, लोग बोले- स्टारकिड बनीं रियल हीरो…
अभिनेता से नेता बने संसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बलों का हिस्सा बन चुकी हैं। वह भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स में शामिल हो गई हैं। इस खबर के बाद से तमाम फैंस और सेलेब्स रवि किशन को बधाई दे रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स एक स्टार किड के रियल हीरो बनने पर खुशी जता रहे हैं।
बता दें कि सरकार देशभक्त युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की इजाजत देता है। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा और युवा कुछ समय के लिए सेना में भर्ती होकर देश के लिए सेवा कर सकेंगे। नई योजना के तहत लगभग 45,000 से 50,000 सैनिकों की हर साल भर्ती की जाएगी। चार साल की अवधि पूरी होने के बाद अग्निवीर सेना छोड़ देंगे।
बता दें कि रवि किशन ने बेटी इशिता की इस उपलब्धि को लेकर ट्विटर पर खुशी जाहिर की है। इशिता महज 21 साल की हैं। इशिता एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं। उन्हें साल 2022 में एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया था। उन्हें कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बेस्ट कैडेट का पुरस्कार दिया था।
‘स्टार किड’ होने के बावजूद अपने लिए एक अलग करियर रास्ता चुनने के लिए नेटिजन्स इशिता की प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भगवान का शुक्र है, कम से कम कुछ अभिनेताओं के बच्चों में अभी भी अभिनय या फिल्म उद्योग में आगे न बढ़ने की समझ है। उन्हें शुभकामनाएं। आर माधवन का बेटा भी बहुत होशियार है और माधुरी दीक्षित का बेटा भी।” एक अन्य ने कहा, ”मुझे लगता है कि वह पहले राजनेता हैं, जिनकी बेटी रक्षा बल में शामिल होकर देश की सेवा करेंगी। भारत बदल रहा है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “आखिरकार राजनेता बच्चों को पहली बार डिफेंस में जाते हुए देख रहा हूं।”
इशिता शुक्ला के अलावा रवि किशन के तीन और बच्चे हैं, रीवा, तनिष्क और सक्षम। इनमें से रीवा अपने पिता की तरह एक्टिंग में करियर बनाना चाहती हैं। उन्होंने फिल्म निर्माण और अभिनय में अपना प्रशिक्षण लिया है। डांस में निपुण रीवा ने अमेरिका से एक्टिंग की पढ़ाई की है। वह करीब एक साल तक नसीरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप का हिस्सा रही हैं।