एकलौते बेटे की मौत से माता-पिता हुए बेहोश, हाईवा ने रौंदा
डोंगरगांव : घटना बुधवार शाम करीब 4.30 बजे की है। डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम कापा तेज रफ्तार हाइवा ने पांच साल के बच्चे को रौंद दिया।
हादसा इतना भीषण था कि पहिए के नीचे आने से बच्चे का सिर बुरी तरह कुचला गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन चालक अगले गांव में वाहन छोड़कर भाग निकला। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चे के माता- पिता बेसुध हो गए हैं।
कापा में रहने वाला 5 वर्षीय भावेश पिता गुमान सिंह साहू मेन रोड पर मौजूद अपने खेत की ओर गया था। जहां ने एक अन्य बच्चे के साथ वह अपने घर लौट रहा था। तभी गिट्टी भरकर ग्राम गिदर्री जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 08 एपी 9233 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बच्चे को अपने चपेट में ले लिया।
हादसे में बच्चे के सिर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने परिजनों को दी। इसके बाद भावेश के माता – पिता भी बेसुध हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भावेश की दो बहनें हैं, जिसका वह अकेला भाई और माता-पिता का एक ही बेटा था।