Para Swimming Championship Chhattisgarh : जशपुर के दिव्यांग स्विमर्स ने लहराया परचम, जीते तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल

रायपुर, 29 अक्टूबर 2025
बिलासपुर के स्विमिंग कॉम्प्लेक्स में आयोजित 12वीं राज्यस्तरीय पैरा दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता (Para Swimming Championship Chhattisgarh) में जशपुर जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि हौसलों के आगे मुश्किलें बौनी हैं।
जिले के तैराकों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तीन Gold Medal और दो Silver Medal अपने नाम किए, जिससे पूरा जिला गर्व से झूम उठा।
सतेन्द्र राम का दमदार प्रदर्शन – तीन गोल्ड से बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
जशपुर के युवा तैराक सतेन्द्र राम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
उनकी मेहनत, दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास ने यह साबित कर दिया कि Para Sports (पैरा खेल) सिर्फ प्रतियोगिता नहीं बल्कि जीवन का उत्सव है।
अब सतेन्द्र राम आगामी National Para Swimming Championship में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 15 से 18 नवंबर तक हैदराबाद में आयोजित की जाएगी।
गोस्वामी पैंकरा ने दिलाया गौरव, जीते दो सिल्वर मेडल
प्रतियोगिता में जशपुर के ही एक अन्य खिलाड़ी गोस्वामी पैंकरा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दो Silver Medal हासिल किए।
उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ जिले का नाम ऊंचा किया, बल्कि यह भी दिखाया कि Divyang Athletes (दिव्यांग खिलाड़ी) किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने में सक्षम हैं, यदि उन्हें अवसर और प्रोत्साहन मिले।
जिले में जश्न का माहौल, खिलाड़ियों को मिल रही बधाइयाँ
खेल में इस उल्लेखनीय उपलब्धि के बाद जशपुर जिले में उत्सव का माहौल है। स्थानीय नागरिकों, खेल प्रेमियों और जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों को बधाइयाँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रशिक्षकों और परिवारजनों ने भी कहा कि यह जीत केवल मेडल की नहीं बल्कि आत्मविश्वास, संघर्ष और प्रेरणा की जीत है।
राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगी जशपुर की चमक – तैयारी तेज
राष्ट्रीय प्रतियोगिता (National Para Swimming Championship) के लिए सतेन्द्र राम ने तैयारी तेज कर दी है। कोच और जिला खेल विभाग के मार्गदर्शन में अभ्यास सत्र लगातार चल रहे हैं।
खेल विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सतेन्द्र इसी लय में बने रहे, तो हैदराबाद में होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर भी वे छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक दिला सकते हैं।



