पाकिस्तानी वायुसेना का मिराज विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित; तकनीकी खराबी बनी वजह…

पाकिस्तानी वायुसेना का एक मिराज लड़ाकू विमान मंगलवार को पंजाब प्रांत के वेहारी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान विमान में सवार दोनों पायलटों ने समय रहते विमान से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। अधिकारियों के अनुसार यह दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई, हालांकि इस घटना में किसी नागरिक के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
दुर्घटना स्थल लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित रत्ता टिब्बा उपनगर के खेतों में बताया गया है। पायलटों को मामूली चोटें आईं और उन्हें नजदीकी सैन्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
विमान ने थिंगी हवाई अड्डे से एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ समय बाद ही यह एक तेल डिपो के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय एक जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद इलाके में धुआं फैल गया। राहत और बचाव कार्य में 1122, सेना और पुलिस के कर्मियों ने त्वरित प्रतिक्रिया दी।
मिराज V ROSE: दशकों पुराना लेकिन अब भी उपयोगी...
मिराज V ROSE विमान 1970 के दशक से पाकिस्तान वायुसेना का हिस्सा रहा है। हालांकि ये विमान पुराने हैं, लेकिन ROSE (Retrofit of Strike Element) कार्यक्रम के तहत इनमें अत्याधुनिक एवियोनिक्स और रडार प्रणाली जोड़ी गई है, जिससे इनकी लड़ाकू क्षमताओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यही कारण है कि ये विमान आज भी वायुसेना के बेड़े में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
भविष्य की सुरक्षा और प्रशिक्षण उपाय...
दुर्घटना के बाद पाकिस्तान वायुसेना ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण उपायों की व्यापक समीक्षा की जाएगी। वायुसेना का लक्ष्य है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए तकनीकी दक्षता को बढ़ाने और पायलट प्रशिक्षण को और अधिक उन्नत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।