दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंदा, 4 की मौत

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। शीतला माता मंदिर गेट के पास तेज रफ्तार कार ने हाईवे किनारे चल रहे कांवड़ियों के जत्थे को कुचल दिया।
इस दर्दनाक दुर्घटना में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जिनमें तीन की मौके पर ही और एक की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। हादसे के वक्त कार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही कई कांवड़िए दूर जा गिरे। कार पलटकर झाड़ियों में जा गिरी।
सभी मृतक सिमरिया पंचायत (घाटीगांव) के निवासी बताए गए हैं। मृतकों में पूरन बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा और धर्मेंद्र उर्फ छोटू शामिल हैं। ये सभी भदावना से गंगाजल भरकर महादेव अभिषेक के लिए लौट रहे थे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा कार का टायर फटने के कारण हुआ, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। हालांकि, कार के एयरबैग खुलने की वजह से कार सवारों की जान बच गई, लेकिन वे घायल हो गए।
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए चार थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने कार जब्त कर जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर से पूछताछ जारी है।