Pahalgam Attack: सामने आई हमलावर आतंकी की पहली तस्वीर, कश्मीर की वादियों में खून का खेल खेलने वाला बेनकाब

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जिनमें एक हैदराबाद का खुफिया अधिकारी भी शामिल है। हमले के दौरान आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर गोलियां चलाईं, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया।
इस हमले के बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं और उनकी गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा की है। हालांकि, इन आतंकियों की पहचान और उनकी भूमिका इस हमले में स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, यह हमला पूरी तरह सुनियोजित था और पर्यटक पूरी तरह बेखबर थे। मंगलवार की दोपहर, बैसरन घाटी में जब पर्यटक प्रकृति के सौंदर्य का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी। हमलावरों ने बेतरतीब फायरिंग शुरू कर दी जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे।
हमलावरों की तलाश में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
घटना के तुरंत बाद, सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन खुफिया एजेंसियां इस हमले के पीछे के मकसद और नेटवर्क को उजागर करने के लिए हर पहलू की जांच कर रही हैं।
‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ में खूनी खेल
घटना के बारे में विस्तार से बातए तो बैसरन घाटी, जिसे लोग प्यार से ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ कहते हैं, मंगलवार को दोपहर ढाई बजे अचानक गोलियों की गूंज से थर्रा उठी। पहाड़ों की गोद में बसे इस खूबसूरत स्थल पर पहुंचे सैलानियों को शायद ही अंदाज़ा रहा होगा कि उनकी छुट्टियों की तस्वीरें, किसी काली खबर की सुर्खियों में बदल जाएंगी।
कौन है इस नरसंहार का मास्टरमाइंड?
इंटेलिजेंस एजेंसियों ने हमले की साजिश रचने वालों की पहचान कर ली है। इस खौफनाक हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सैफुल्लाह कसूरी उर्फ खालिद और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में छिपे दो अन्य आतंकियों का हाथ माना जा रहा है। सैफुल्लाह, मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। इस हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने न केवल वेश बदलकर सैनिकों जैसा भेष अपनाया, बल्कि टूरिस्टों की पहचान पूछकर टारगेटेड फायरिंग की।