धान खरीदी (Paddy Procurement in Bastar) की तैयारी तेज़ — कलेक्टर हरिस एस ने दिए जरूरी निर्देश

जगदलपुर। धान खरीदी (Paddy Procurement in Bastar) को लेकर बस्तर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर हरिस एस ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खरीदी सीज़न शुरू होने से पहले सभी प्रारंभिक तैयारियां तय समय में पूरी की जाएं।
उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीयन, स्टैकिंग प्रक्रिया और एग्रीस्टैक (AgriStack) में एफआरए पट्टाधारकों की एंट्री प्राथमिकता पर की जाए। साथ ही, किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
राज्योत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर चर्चा
कलेक्टर हरिस ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है, ऐसे में राज्योत्सव 2025 को गरिमामयी और प्रेरक बनाना जरूरी है। उन्होंने विभागों को 25 वर्षों की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी तैयार करने को कहा।
राज्योत्सव के कार्यक्रम 2 से 4 नवंबर तक शहर के सिटी ग्राउंड में आयोजित होंगे, जिनमें स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों को मंच दिया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति रहेगी।
बस्तर ओलंपिक और खेल गतिविधियां
बैठक में बस्तर ओलंपिक (Bastar Olympic) की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने बताया कि क्लस्टर, विकासखंड और जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने मैदानों की साफ-सफाई, खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था और पुरस्कार वितरण पर भी फोकस करने के निर्देश दिए।
विकास योजनाओं की समीक्षा और निर्देश
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), मनरेगा, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना (PM Surya Ghar) और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर ने बैंकों को निर्देशित किया कि सूर्यघर योजना (Surya Ghar Scheme) के लाभार्थियों के ऋण आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए और ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों में लक्ष्य पूरे किए जाएं।
महिला और बाल विकास विभाग पर समीक्षा
महिला एवं बाल विकास विभाग से पोषण ट्रैकर ऐप (Nutrition Tracker App) की स्थिति और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) के भुगतान की जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग को भी छात्रवृत्ति लक्ष्य नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया।



