राजधानी से लगे तिल्दा शराब दुकान में चल रहा ओवर रेटिंग का बंदरबांट, तय दर से अधिक दर पर ग्राहकों को परोसा जा रहा शराब…

आबकारी अधिकारी दिलीप प्रजापति ने दिया कार्यवाई का आश्वासन...
रायपुर। हमेशा अखबारों की सुर्खियां बटोरने वाला रायपुर का आबकारी विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। शहरी क्षेत्रों के शराब दुकानों को छोड़ कर अब शहर के आउटर क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब की ओवर रेटिंग कर जेब गर्म की जा रही है। बता दें कि राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा क्षेत्र के शराब दुकान सुपरवाइजर राजू प्रसाद व सेल्समैन की आपसी मिलीभगत से ओवर रेटिंग कर सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है।
मसाला पौवा जिसकी कीमत महज़ 110 रुपये हैं सुपरवाइजर व सेल्समैन आपसी मिलीभगत से इसे 10 रुपये की अतिरिक्त दर पर शराब प्रेमियों को परोस रहे हैं। बता दें कि सुपरवाइजर दिन दहाड़े ओवर रेटिंग के इस कृत्य को अंजाम दे रहा है। और अपने जेब गर्म कर रहा है।
तिल्दा के शराब दुकान में हो रहे इस ओवर रेटिंग का हमने वीडियो भी बनाया वीडियो में आप शब्दों का काफी मात्रा में प्रयोग भी हुआ है जिस वजह से वीडियो को हम सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं।
वहीं कुछ मदिरा प्रेमियों ने बताया कि शराब दुकान में हो रहे ओवर रेटिंग की जब उनके द्वारा आवाज़ उठाई जाती है तो दुकान संचालकों द्वारा उन्हें अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर शराब लेना है तो लो वरना चलते बनो कह कर भगा दिया जाता है।
जिसके बाद हमने संबंधित विभागीय आबकारी अधिकारी से भी इस विषय पर फोन पर बात की आबकारी अधिकारी दिलीप प्रजापति ने कार्यवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जाएगा और जिसने भी ओवरराइटिंग किया होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि आबकारी अधिकारी इस पर क्या कार्यवाई करते हैं।