राजधानी रायपुर के कई शराब दुकान में समयानुसार ओवर रेटिंग शुरू…

रायपुर। नई आबकारी नीति आने के बाद सरकार ने लगभग सभी शराब की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।लेकिन मज़े की बात तो यह है कि सरकार द्वारा जो शराब के दाम तय किए गए हैं दुकान संचालक उन दामों पर भी 10 से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी कर शराब प्रेमियों को परोस रहे हैं। और अगर कोई इसके लिए आवाज उठाता है तो गंदी गंदी गलियों व धमकियों से उसका मुह बंद कर दिया जाता है। बता दें कि राजधानी में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान के सुपरवाइजर/ सेल्समैन व आबकारी विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से की जा रही हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं।
गौरतलब है कि अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब दुकान सभी दुकानों में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। बता दें कि बीते दिनों राजधानी रायपुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर/ मैटेलपर्क व भटागांव के शराब दुकानों में सुपरवाइजर व सेल्समैन की मिली भगत से भीड़ का फायदा उठा कर शराब की ओवर रेटिंग की जा रही है।
वहीं विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के कई शराब दुकानों में मिलावट भी किया जा रहा है दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन मिलावटी शराब बेचने में भी काफी माहिर हैं। देसी शराब के क्वार्टर व बोतल में यह लोग आसानी से उसका ढक्कन खोलकर पानी की मिलावट कर बचे रहे हैं। शराब पीने वाले लोग यह सब जानते हैं, लेकिन झगड़े के डर के कारण यह लोग ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते और विरोध किए बिना ही शराब खरीदकर चले जाते हैं।