भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाला, ईडी की रायपुर-महासमुंद में छापेमारी

रायपुर/महासमुंद। भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और महासमुंद में छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान महासमुंद के बसंत कॉलोनी स्थित कारोबारी जशबीर सिंह बग्गा के निवास पर भी ईडी की टीम पहुंची। जशबीर सिंह बग्गा होंडा शोरूम के मालिक बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, दो वाहनों में पहुंची ईडी अधिकारियों की टीम ने कारोबारी के घर पर दस्तावेजों की गहन जांच की। यह कार्रवाई भारतमाला परियोजना के तहत मुआवजा वितरण में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में हरमीत खनूजा, उनके सहयोगियों और संबंधित अधिकारियों से जुड़े रायपुर और महासमुंद के करीब नौ ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी की कुल सात अलग-अलग टीमों ने तड़के एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल ईडी अधिकारी मौके पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच कर रहे हैं।



