एक बार फिर राजधानी में गूंजा ओवर रेटिंग का मामला… अधिकारी ने बनाया केस…राजा सारथी से क्या है कनेक्शन…!
रायपुर। राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग के अधिकारी भले ही शराब की ओवर रेटिंग को रोकने के लिए भरकस प्रयास कर रहें हैं लेकिन दुकान संचालक शराब की ओवर रेटिंग करने के लिए कोई न कोई जुगाड़ लगा ही लेते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर रायपुर के भाटागांव स्थित शराब दुकान में सेल्समैन मुकेश द्वारा फाइव थाउजेंड ब्रांड के बियर की हर बोतल पर 10 रुपये अतिरिक्त लिया जा रहा था। जब इस बात की भनक आबकारी अधिकारियों को पड़ी तो आबकारी विभाग के अधिकारियों ने दुकान पहुंच कर कर्रवाई कर शराब की ओवर रेटिंग करने वाले सेल्समैन मुकेश के खिलाफ नियमानुसार कर्रवाई की।
लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि यह दुकान आबकारी अधिकारी कमल कुडोपी के अधिकार क्षेत्र में आता है। और इसी दुकान में BIS कंपनी के कर्मचारी राजा सारथी द्वारा कई आयोग्य व्यक्तियों को विभागीय अधिकारियों के साथ साठगांठ कर के कार्य पर लगवाया गया है। हालांकि अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि दुकान के जिस कर्मचारी पर ओवर रेटिंग की गाज गिरी है वह व्यक्ति राजा सारथी द्वारा ही लगवाया गया था या नहीं। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि नए आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा ओवर रेटिंग को कैसे कंट्रोल में करते हैं। या आयोग्य व्यक्तियों के कार्य करने पर कैसे रोक लगाते हैं। बता दें कि राजा सारथी द्वारा अधिकारियों के साठगांठ से सिर्फ लालपुर या भाटागांव ही नहीं बल्कि नेता जी चौक स्थित शराब दुकानों पर भी व्यक्तियों को कार्य पर लगवाया गया है। हालांकि यह जानकारी हमें सूत्रों के हवाले से पता चली है। इस पर nationupdate.in अपनी किसी भी प्रकार की मुहर नही लगाता।