महतारी वंदन योजना के अंतिम दिन सीएम साय ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, जानकर आप हो जाएंगे खुश…
रायपुर। महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन जमा करने का आज आखिरी दिन है। इस महत्वपूर्ण योजना के तहत महिलाएं अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकती है और इस योजना की लाभार्थी बनने के लिए पात्रता प्राप्त कर सकती हैं।
इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा महिलाएं आवेदन जमा कर चुकी हैं, जो इस योजना के महत्व को दर्शाता है। सीएम साय ने आगे कहा कि योजना के पात्र होने वाले लोगों के आवेदन की जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर उन्हें इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।
सीएम साय ने कहा कि आवेदनों की जांच की जाएगी, जिसके बाद दावा आपत्ति किया जाएगा। लास्ट सूची का प्रकाशन किया जाएगा और कोई पात्र यदि छूट जाएंगे तो उन्हें दोबारा फार्म भरवाकर योजना का लाभ दिया जाएगा।