संसद के पहले दिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्लीः संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने दोनों सदनों में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी की जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे के लिए और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगांव हमले पर चर्चा की मांग की। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्नकाल के बाद चर्चा करेंगे। सरकार हर सवाल का जवाब देगी। लेकिन विपक्षी सदस्य तत्काल चर्चा की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। इस बार ओम बिरला ने कहा कि ये तरीका उचित नहीं है। पहले ही दिन ये आचरण सही नहीं। हमें मिथक तोड़ना चाहिए। लेकिन विपक्षी सदस्य नही माने जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं गएःखड़गे
लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- पहलगाम हमले के आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए। मारे भी नहीं गए। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ। ट्रम्प 24 बार कह चुके हैं कि हमने युद्ध रुकवाया। सरकार को इन सभी जवाब देना चाहिए।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- देश में ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती। हम चर्चा करेंगे और हर तरीके से करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के सभी प्वाइंट्स को देश के सामने रखा जाएगा।
‘ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहाः पीएम मोदी
इससे पहले PM नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा। हमने 22 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया, दुनिया ने भारत का सैन्य सामर्थ्य देखा।’
PM ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह 100% अचीव किया। हमने सिद्ध करके दिखा दिया। इसमें मेड इन इंडिया सैन्यशक्ति का नया स्वरूप दिखा है।’ ‘ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह 100% अचीव किया। आतंकी आकाओं के घर जाकर 22 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जमींदोज किया गया।
हमने सिद्ध करके दिखा दिया। इसमें मेड इन इंडिया सैन्यशक्ति का नया स्वरूप दिखा है। विश्व के जिन-जिन लोगों से मिलना होता है, उनमें मेड इन इंडिया के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। संसद एक सुर में विजय के भाव से प्रकट करेगी तो देशवासियों को प्रेरणा मिलेगी। साथ ही जो रिसर्च, इनोवेशन हो रही है, जो डिफेंस इक्विपमेंट बन रहे हैं, उन्हें मजबूती मिलेगी।’