वनडे सीरीज रद्द, रोहित-कोहली को मैदान में देखने को लेकर फैंस को झटका

रोहित शर्मा विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने वाले दो दिग्गज खिलाड़ी अब कुछ समय तक मैदान से दूर रहेंगे। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये एक बड़ा झटका है क्योंकि अगस्त 2025 में होने वाली भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज फिलहाल रद्द कर दी गई है। ऐसे में अब फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली को फिर से मैदान पर खेलते देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
बीसीसीआई ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि अगस्त 2025 में बांग्लादेश के साथ होने वाली 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया है। अब यह सीरीज सितंबर 2026 में आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वे अब केवल वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में हर वनडे सीरीज उनके फैंस के लिए बेहद खास बन जाती है। लेकिन अब इस रद्द हुई सीरीज के कारण रोहित और कोहली की अगली अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी कब होगी, यह अनिश्चित हो गया है।
इस फैसले के पीछे क्या कारण हैं, इसका स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई और बीसीबी दोनों ने आपसी सहमति से सीरीज को रीशेड्यूल करना ही बेहतर समझा। फिलहाल, फैंस को 2026 तक इंतजार करना होगा, जब ये दोनों दिग्गज फिर से वनडे में भारतीय जर्सी में नजर आएंगे।