बिना हेलमेट बाइक चलाने पर अब पुलिसवालों को भी 1000 ₹ जुर्माना और विभागीय कार्रवाई

रायपुर। राजधानी रायपुर में अब पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अगर ड्यूटी या निजी समय में दोपहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेट पकड़े गए, तो उन्हें भारी जुर्माना और सख्त विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि रायपुर जिले के समस्त पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट पहनना अब अनिवार्य होगा। यदि कोई पुलिसकर्मी इस नियम का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
इसके अलावा, नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मी पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उसकी सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) में उल्लंघन का उल्लेख किया जाएगा, जिससे भविष्य में पदोन्नति व सेवा रिकॉर्ड पर असर पड़ सकता है।
यह निर्देश आम जनता के लिए भी एक सख्त संदेश है कि कानून सबके लिए एक समान है — फिर चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी। रायपुर पुलिस प्रशासन इस अभियान के जरिए ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर अनुशासन और जिम्मेदारी की मिसाल कायम करना चाहता है।