Baloda BazarChhattisgarh
बलौदाबाजार हिंसा : कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने जारी किया नोटिस

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में 10 जून को हुई बलौदाबाजार हिंसा को लेकर नई अपडेट सामने आ रही है। अब तक 156 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया है। जिसमें उन्हें आज 9 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि, 10 जून को विधायक देवेंद्र यादव हिंसा समाज के प्रदर्शन में कुछ देर के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई हिंसक झड़प और आगजनी मामले में हाल ही में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 156 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।
