हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा बढ़ी, प्रशासन अलर्ट मोड में

पटना.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। हिजाब विवाद के बाद मिले खुफिया इनपुट को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि कुछ असामाजिक और आपराधिक तत्व मुख्यमंत्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके बाद से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बिहार के डीजीपी और एडीजी स्तर पर की गई। समीक्षा के बाद स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अब मुख्यमंत्री के बेहद करीब केवल चुनिंदा और उच्चस्तरीय सुरक्षा क्लियरेंस वाले लोग ही जा सकेंगे। उनके कार्यक्रमों, आवास और आवागमन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत किया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ निगरानी बढ़ाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां मिलने की जानकारी भी सामने आई है। इन्हीं इनपुट्स को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे की आशंका जताई है और उसी के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड किया गया है।



