BIG BREAKING : भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ईडी हिरासत में, भिलाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

भिलाई। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक और बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है। ईडी की इस कार्रवाई की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ भिलाई-3 स्थित बघेल निवास के बाहर जुट गई है। स्थिति को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।
सुबह तड़के तीन गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा और घर के अंदर गहन जांच शुरू की। टीम के साथ CRPF के जवानों की भारी तैनाती की गई है। यह कार्रवाई अब भी जारी है और राज्य की सियासत में जबरदस्त हलचल मची हुई है।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर मेरे सलाहकारों और OSD के यहां रेड हुई थी, और आज मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी आई है। इन तोहफों का धन्यवाद, ताउम्र याद रहेगा।”
भूपेश बघेल का यह बयान राजनीतिक संकेतों से भरा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई सिर्फ जांच का हिस्सा नहीं, बल्कि राजनीतिक दबाव का एक पहलू भी हो सकता है।