यात्रा खत्म! पाली ब्लॉक के बच्चों को मिली नई मैडम, स्कूल में खुशी की लहर

मुख्यमंत्री की पहल से परसदा के छात्रों की पढ़ाई हुई आसान, नई शिक्षिका आईं...
रायपुर| पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसदा के प्राथमिक शाला लाइनपारा के बच्चों की लंबे समय से चली आ रही इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। यहां के विद्यार्थियों को अब एक नई शिक्षिका मिल गई है। पहले जहां विद्यालय एकलशिक्षकीय था, वहीं अब नई मैडम के नियमित रूप से जुड़ जाने से बच्चों में पढ़ाई को लेकर उत्साह और खुशी देखने को मिल रही है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण अभियान से जिले के सैकड़ों विद्यालयों को फायदा पहुंचा है। विशेष रूप से वे स्कूल, जहां अब तक एक ही शिक्षक था या शिक्षक का अभाव था, वहां अब पढ़ाई सुचारू रूप से हो पा रही है।
इसी पहल के तहत पाली ब्लॉक के परसदा ग्राम के लाइनपारा प्राथमिक शाला में भी एक नई नियमित शिक्षिका की पदस्थापना की गई है। यहां फिलहाल 34 विद्यार्थी पढ़ते हैं। विद्यालय के प्रधानपाठक श्री नोहर प्रसाद साहू ने बताया कि पहले स्कूल एकलशिक्षकीय था, लेकिन अब शिक्षिका श्रीमती नेमी जायसवाल को यहां पदस्थ किया गया है।
श्रीमती नेमी जायसवाल ने बताया कि वे पहले पाली ब्लॉक के ही किसी अन्य विद्यालय में पदस्थ थीं, लेकिन युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत अब लाइनपारा स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाने आ रही हैं। वे कक्षा 1 से 3 तक की कक्षाओं को संभाल रही हैं।
विद्यालय की छात्रा मानसी, पायल और पुनिशा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें रोज पढ़ाई मिल रही है और मैडम रेगुलर क्लास लेती हैं। इससे उनका पढ़ाई में मन लगने लगा है। इस कदम से न केवल बच्चों की पढ़ाई आसान हुई है, बल्कि ग्रामीणों की भी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।