सितंबर से बदल गए कई नियम: बिजली बिल महंगा, रायपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, LPG सिलेंडर सस्ता…

CG News : 1 सितंबर 2025 से देशभर में कई अहम नियम लागू हो गए हैं। इन बदलावों का असर सीधे आम जनता की जेब और रोजमर्रा की ज़िंदगी पर पड़ने वाला है। छत्तीसगढ़ में जहां बिजली के बिल बढ़ गए हैं, वहीं रायपुर में अब हेलमेट के बिना पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी कमी आई है।
छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढ़ा...
सितंबर महीने से छत्तीसगढ़ के उपभोक्ताओं को बिजली महंगी मिलेगी। दरअसल, राज्य सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव कर दिया है। पहले जहां 400 यूनिट तक की खपत पर योजना का लाभ मिलता था, अब यह सीमा घटाकर 100 यूनिट कर दी गई है। यानी 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पूरा बिल चुकाना होगा।
रायपुर में ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ नियम लागू...
राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ा कदम उठाया गया है। अब हेलमेट के बिना किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। रायपुर पेट्रोल एसोसिएशन ने यह नियम लागू किया है और पुलिस प्रशासन को इसे सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। नियम तोड़ने या हंगामा करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।
LPG सिलेंडर के दाम घटे...
देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में भी राहत मिली है। 1 सितंबर से इसकी कीमत 51.50 रुपए घटा दी गई है। रायपुर में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1781.50 रुपए हो गई है।