धान खरीदी में लापरवाही पर मुकडेगा केंद्र के सहायक समिति प्रबंधक निलंबित

रायगढ़। धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में रायगढ़ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए धान उपार्जन केंद्र मुकडेगा के सहायक समिति प्रबंधक तेलूराम सिदार को निलंबित कर दिया है। निरीक्षण के दौरान उनके लगातार अनुपस्थित रहने की पुष्टि हुई, जिससे केंद्र में चल रही खरीदी प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी।
प्रशासन ने बताया कि एस्मा एक्ट 1979 के प्रावधानों के तहत धान खरीदी को आवश्यक सेवा घोषित किया गया है। ऐसे में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना अनुमति छुट्टी पर न जाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के बावजूद अधिकारी के अनुपस्थित पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।
जिला प्रशासन ने कहा है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और आवश्यक सेवाओं में व्यवधान पैदा करने वालों पर आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।



