छः राज्यों से जुड़े है NEET पेपर लीक मामले के तार, जानें अबतक की कार्रवाई
नई दिल्ली। NEET-UG पेपर लीक का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ NEET और UGC-NET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे है। वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा को लेकर भी लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। पेपर लीक मामले में अब बिहार EOU बड़े एक्शन लेने लगी है।
जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक का मामला करीबन 6 राज्यों से जुड़ता नजर आ रहा हैं। इस मामले में पहले एफआईआर दर्ज कराई गयी थी, जिसके बाद सीबीआई जांच की मांग हो रही थी। वहीं अब सीबीआई ने भी मामले की जांच के लिए एंट्री ले ली है और लगातार जांच में जुटी हुई नज़र आ रही है। इसके अलावा यूपी की आरओ और एआरओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी यूपी एसटीएफ ने भोपाल से 6 लोगों को अरेस्ट किया है।