NAZAR IS REAL… स्मृति ने सोशल मीडिया से डिलीट की हल्दी और मेंहदी की तस्वीरें…नया अपडेट आया सामने

सांगली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। शादी के दिन सुबह स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उन्हें सांगली के सर्वहित अस्पताल में भर्ती कराया गया।
23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। हल्दी और मेहंदी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। स्मृति के कई टीम साथी, जैसे जेमिमाह रॉड्रिग्स, राधा यादव, शेफाली वर्मा और रिचा घोष भी समारोह में शामिल हुए थे। लेकिन पिता की तबीयत बिगड़ते ही स्मृति ने शादी टालने का फैसला किया।
स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने मीडिया को बताया कि सुबह नाश्ते के दौरान श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वे आईसीयू में निगरानी में हैं। डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक अस्पताल में रखने की सलाह दी है। स्मृति ने कहा कि पिता के पूर्ण स्वस्थ होने तक शादी नहीं होगी।
पलाश मुच्छल की बहन और गायिका पलक मुच्छल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बयान जारी कर कहा, “स्मृति के पिताजी की तबीयत के कारण शादी फिलहाल रोक दी गई है। इस मुश्किल समय में हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।” पलाश को भी भावनात्मक तनाव से वायरल इंफेक्शन हुआ, लेकिन वे डिस्चार्ज हो चुके हैं।
स्मृति ने सोशल मीडिया से हल्दी-मेहंदी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। परिवार डॉक्टर नमन शाह के अनुसार, श्रीनिवास मंधाना की स्थिति स्थिर है और वे जल्द स्वस्थ होंगे। शादी की नई तिथि पिता की रिकवरी पर निर्भर करेगी।


