बीजापुर में मुठभेड़: गंगालूर के जंगलों में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, एक नक्सली ढेर…

बीजापुर, छत्तीसगढ़ — नक्सल प्रभावित गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। बुधवार सुबह से ही चल रही मुठभेड़ में DRG और STF की संयुक्त टीम ने एक नक्सली को मार गिराया है। घटनास्थल से नक्सली का शव और हथियार बरामद किए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बीजापुर जिले के पश्चिमी डिवीजन क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया था। इसी दौरान जंगलों में छिपे नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी ढेर हो गया।
रुक-रुक कर हो रही है फायरिंग...
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में रुक-रुक कर अब भी मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीमें शामिल हैं। घटनास्थल से बरामद हथियार से यह संकेत मिलता है कि मारे गए नक्सली की संगठन में अहम भूमिका हो सकती है।
इलाके में बढ़ाई गई चौकसी...
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सर्चिंग और सघन गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि अन्य माओवादियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन जारी रहेगा और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।