Nation Update की खबर पर फिर लगी मुहर, हटाया गया नेवरा का सुपरवाइजर…

रायपुर। नेशन अपडेट की खबर पर एक बार फिर आबकारी विभाग की मोहर लगी है बता दे की बीते दिनों राजधानी रायपुर से लगे नेवरा के कंपोजिट शराब दुकान में हो रहे शराब की ओवर रेटिंग को लेकर नेशन अपडेट ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर आबकारी अधिकारियों को जानकारी दी थी।
जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की टीम ने नेवरा के शराब दुकान में जाकर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया और पाया कि सुपरवाइजर व दुकान के अन्य कर्मचारियों की आपसी मिलीभगत से देसी मदिरा जिसका सरकारी दर 110 रुपए प्रति नग है उसे 120 रुपए में शराब प्रेमियों को परोसा जा रहा है। और सरकारी राजस्व की चोरी की जा रही है।
इस पर विभागीय कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिकारी दिलीप प्रजापति ने दो सेल्समैन गजेंद्र कुमार टंडन व दीपक कुमार नायक सहित तत्कालीन सुपरवाइजर राजू प्रसाद को आबकारी धाराओं के तहत दुकान से बाहर का रास्ता दिखाया है।