Murder Case in Dantewada : दंतेवाड़ा में नींद में सोए शख्स की गला रेतकर हत्या, सुबह पत्नी ने देखा लहूलुहान शव — गांव के अपने ही शख्स ने रची थी साजिश

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में एक ऐसा (Murder Case in Dantewada) सामने आया है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। बचेली थाना क्षेत्र के मंझारपारा गांव में देर रात एक व्यक्ति की उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह अपने घर के आंगन में गहरी नींद में सो रहा था।
आरोपी ने धारदार हथियार से युवक का गला काट दिया और अंधेरे में फरार हो गया।
पत्नी की चीख से गूंजा गांव — आंखें खुलीं तो सामने था खून से सना मंजर
14 अक्टूबर की रात का सन्नाटा एक दर्दनाक सुबह में बदल गया। राजू कर्मा हर रोज़ की तरह आंगन में चारपाई पर सोया हुआ था।
सुबह करीब चार बजे उसकी पत्नी नींद से उठी तो सामने जो दृश्य था, उसने उसकी दुनिया ही बदल दी। फर्श पर खून का तालाब था और पति का निर्जीव शरीर पड़ा था।
उसकी चीख सुनते ही आस-पास के लोग दौड़कर पहुंचे, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पूरा गांव मातम में डूब गया।
(Murder Due to Dispute) पुरानी रंजिश ने लिया जानलेवा रूप
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक राजू कर्मा का गांव के ही पोदिया कर्मा से कुछ समय से विवाद चल रहा था।
दोनों के बीच छोटी सी कहासुनी ने धीरे-धीरे दुश्मनी का रूप ले लिया।
आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने बदला लेने के लिए यह योजना पहले ही बना ली थी और (Dantewada Murder Case) को अंजाम दिया।
त्योहार की रात में टूटी खुशियां — नवाखाई पर्व के बीच हुई वारदात
14 अक्टूबर की रात गांव में नवाखाई पर्व (Chhattisgarh Harvest Festival) की तैयारी चल रही थी।
घर-घर में भोज और उल्लास का माहौल था, लेकिन इसी बीच आरोपी ने मौका देखकर अपनी साजिश पूरी की।
जब राजू सो रहा था, उसी वक्त उसने घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेत दिया और भाग निकला।
त्योहार की सुबह जश्न की जगह मातम ने ले ली।
13 दिन की मेहनत से खुला केस — आरोपी ने किया कबूलनाम
पुलिस ने इस रहस्यमयी हत्या को सुलझाने में 13 दिन लगाए।
गांव के आसपास के इलाकों में जांच के बाद आखिरकार आरोपी पोदिया कर्मा को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में उसने साफ-साफ कबूल किया कि हत्या उसी ने की थी।
उसने बताया कि उसने लोहे के बने धारदार हथियार से हमला किया, जिसे अब पुलिस ने बरामद कर लिया है।
गांव में सन्नाटा, त्योहार की जगह मातम — आरोपी जेल भेजा गया
राजू कर्मा की मौत के बाद मंझारपारा गांव में गहरा सन्नाटा फैल गया है।
लोग अभी भी उस रात की घटना को याद कर सिहर उठते हैं।
त्योहार की रौनक कुछ ही घंटों में मातम में बदल गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर (Man Murdered in Dantewada) की धारा के तहत जेल भेज दिया है।
अब जांच इस दिशा में भी जारी है कि क्या इस साजिश में और कोई शामिल था।



