ChhattisgarhJanjgir-Champa
पहली बारिश में खुली नगर पालिका की पोल, नाली जाम, बस स्टैंड बना तालाब, राहगीर परेशान
चांपा। चांपा में झमाझम बारिश हुई। पहली बारिश में ही चांपा नगरपालिका की पोल खुल गई। नालियों की सफाई नहीं होने से बस स्टैंड में जलभराव हो गई है। बस स्टैंड तालाब में तब्दील हो गया है।
बता दें कि बारिश से पहले सफाई के अभाव में नालियां जाम हो गई थी। इस ओर सफाई के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस वजह से हल्की बारिश में ही बस स्टैंड तालाब में तब्दील हो गया। इससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।