मुंगेली एसपी ने कबूतर उड़ाया तो गिरा नीचे,मामले में एसपी ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कलेक्टर ने कहा पत्र हम तक नही पहुंचा
मुंगेली। कबूतर के नीचे जमीन पर गिरने के मामले ने पकड़ा तुल कौन है दोषी इसे लेकर एसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने पत्र भेजे जाने की बात कही है। वहीं, कलेक्टर राहुल देव ने कहा है कि, उन तक फ़िलहाल इस आशय का कोई पत्र नहीं पहुंचा है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था। कार्यक्रम में विधायक पुन्नूलाल मोहले और कलेक्टर राहुल देव द्वारा शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाया गया, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल द्वारा उड़ाया गया कबूतर सीधे जमीन पर आ गिरा।
यह पूरा मामला
15 अगस्त को एसपी के हाथों से कबूतर नहीं उड़ा सीधे जमीन पर आ गिरा बस फिर क्या था स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद लोग इसकी वेब सीरीज पंचायत-3 के एक सीन से तुलना करते रहे। कुछ लोगों ने वीडियो वायरल होने पर इसकी शिकायत भी की।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता रहा था। मुख्य अतिथि पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अन्य नेता मंच उपस्थित रहे। स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे।