रायगढ़: एमएसपी स्टील प्लांट हादसा, मृतक कर्मचारी के परिजनों का हंगामा, 50 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग

रायगढ़। जामगांव स्थित एमएसपी स्टील प्लांट में सोमवार को कन्वेयर बेल्ट में फंसकर हुई कर्मचारी लक्ष्मण साहू (जांजगीर निवासी) की मौत के बाद मंगलवार को प्लांट मुख्य गेट पर परिजन और साथी कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, एक सदस्य को स्थायी नौकरी, पत्नी को आजीवन पेंशन और दोनों बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की मांग की है। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
हादसा सोमवार को उस समय हुआ जब लक्ष्मण साहू चलती कन्वेयर बेल्ट पर प्लेट चिपकाने का कार्य कर रहे थे। उनका हाथ बेल्ट में फंस गया और वे खिंचते चले गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
कर्मचारियों का आरोप है कि प्लांट में सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी हो रही है और बेल्ट बंद किए बिना कार्य करवाया गया। पूर्व में भी इसी तरह के हादसे हो चुके हैं। पुलिस और श्रम विभाग ने जांच शुरू कर दी है। प्लांट प्रबंधन से बातचीत जारी है।



