Kawardha
		
	
	
CG Accident Breaking: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 25 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 1 पुरुष और 16 महिलाओं समेत 17 की मौत

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां जिला के कुकदुर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि पिकअप में 25 लोग सवार थे जिनमें से 16 महिला और 1 पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 10 लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
पिकअप में सवार पंडरिया के कुकदूर थाना इलाके के बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। बाहपानी के पास पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। 17 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी मृतक कुई के रहने वाले बताये जा रहे है।
 
				 
					


