दिल्ली: ईरान हवाई क्षेत्र बंद होने से लौटी एयर इंडिया की न्यूयॉर्क फ्लाइट, ग्राउंड हैंडलिंग में इंजन को नुकसान

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरुवार 15 जनवरी 2026 को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की ए350 उड़ान को ईरान के हवाई क्षेत्र के अचानक बंद होने के कारण कुछ देर बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा। सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान जब घने कोहरे में रनवे पर टैक्सी कर रहा था, तभी एक ग्राउंड कंटेनर उसके दाहिने इंजन से टकरा गया।
एयर इंडिया ने बताया कि घटना के समय विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित थे। टक्कर के बाद विमान को तुरंत निर्धारित पार्किंग स्टैंड पर ले जाया गया।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि यह विदेशी वस्तु से टकराने (फॉरेन ऑब्जेक्ट डैमेज) का मामला है। विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा है। एहतियात के तौर पर विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है और इसकी गहन तकनीकी जांच एवं आवश्यक मरम्मत की जा रही है।
इस घटना के कारण एयर इंडिया की कुछ ए350 रूट की उड़ानों पर असर पड़ सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में विमान रनवे पर खड़ा दिखाई दे रहा है। आसपास ग्राउंड स्टाफ मौजूद है और दाहिने इंजन के पास टक्कर के निशान स्पष्ट नजर आ रहे हैं।
एयर इंडिया ने बयान जारी कर यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है। कंपनी ने प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान व्यवस्था तथा रिफंड में पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया है। एयरलाइन ने दोहराया कि यात्री सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह इस समय सभी प्रभावित यात्रियों को हरसंभव मदद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एयर इंडिया के अनुसार ईरान ने अमेरिका और ईरान के बीच संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका के चलते अपना हवाई क्षेत्र लगभग पांच घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। बाद में क्षेत्र को फिर से खोल दिया गया। इसी कारण न्यूयॉर्क जा रही उड़ान को वापस दिल्ली में लैंड करना पड़ा।



