ग्रामीण बेटियों को मिली नई उड़ान: सांसद राधेश्याम राठिया ने 24 छात्राओं को भेंट की साइकिलें, साइकिल स्टैण्ड निर्माण के लिए 3 लाख की घोषणा

धरमजयगढ़ (रायगढ़)। शासन की महत्वाकांक्षी ‘निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना’ के तहत विकासखण्ड धरमजयगढ़ के शासकीय हाईस्कूल सिथरा में छात्राओं के चेहरों पर आज खुशी झलक उठी। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने विद्यालय की 24 छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं और उन्हें शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे बड़ा साधन: राठिया...
साइकिल वितरण के बाद सांसद राठिया ने कहा कि
“शिक्षा ही वह साधन है जो ग्रामीण अंचल की बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकता है।”
उन्होंने छात्राओं को मेहनत, निष्ठा और ईमानदारी से अध्ययन कर जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। सांसद ने आगे कहा कि बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, और सरकार की योजनाओं का उद्देश्य उन्हें आगे बढ़ने के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना है।
विद्यालय परिसर में बनेगा नया साइकिल स्टैंड...
विद्यालय परिवार और छात्राओं की मांग पर सांसद राधेश्याम राठिया ने विद्यालय परिसर में साइकिल स्टैंड निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस घोषणा से छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा गया।
बेटियों के चेहरों पर दिखी खुशी...
साइकिल प्राप्त करने के बाद बालिकाओं ने सांसद राठिया का आभार व्यक्त किया और बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम...
धरमजयगढ़ जैसे ग्रामीण अंचलों में साइकिल जैसी छोटी सुविधा भी बेटियों के लिए बड़े सपनों की राह खोलती है। ‘सरस्वती साइकिल योजना’ न सिर्फ शिक्षा को प्रोत्साहित कर रही है बल्कि आत्मनिर्भर भारत की नींव को भी मजबूत बना रही है।



