नाचा कार्यक्रम में रोजगार सहायक द्वारा नोट उड़ाने का वीडियो वायरल, जांच की मांग

कोरिया। जिले के सोनहत ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में आयोजित नाचा कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण रोजगार सहायक द्वारा खुलेआम नोट उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत पोड़ी में शुक्रवार रात को नाचा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक जिंदल साय मंच के सामने नाचा कार्यक्रम का आनंद लेते हुए कलाकारों पर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जमकर पैसे लुटाए।
वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों और स्थानीय स्तर पर मामले की जांच और संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है। लोगों का कहना है कि शासकीय पद पर रहते हुए इस तरह का आचरण अनुचित है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश के गरियाबंद और सूरजपुर जिलों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर अश्लीलता से जुड़े वीडियो सामने आए थे, जिन्होंने समाज को शर्मसार किया था। उन मामलों में प्रशासन ने कार्रवाई भी की थी। अब कोरिया जिले से सामने आए इस नए वीडियो ने एक बार फिर ऐसे आयोजनों और उनमें शासकीय कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।



