पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबेन, निहारते रहे पीएम मोदी…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है. अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। पीएम मोदी की मां के निधन पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राजनीतिक दिग्गज शोक व्यक्त कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख...
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी के मां के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ”श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. प्यारी मां को खोने पर मोदी जी के साथ मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं।”
पीएम मोदी ने दी बड़े भाई को सांत्वना...
मां की चिता धधक रही है. कुछ ही देर में पंचतत्व में विलीन हो जाएगी. मौके पर दाह संस्कार की लपटों का शोर सन्नाटा तोड़ रहा है. बड़े भाई सोमभाई की आंख में आंसू हैं. पीएम मोदी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
पीएम मोदी ने की मां की चिता की परिक्रमा...
मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि देकर पीएम मोदी ने हाथ जोड़े और चिता की परिक्रमा की. परिवार के बाकी सदस्यों ने भी ऐसा ही किया।
पहले बड़े बेटे, फिर पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि...
पीएम मोदी की मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी जा चुकी है. पहले बड़े बेटे सोमभाई ने मुखाग्नि दी, उसके बाद पीएम मोदी और बाकी भाइयों ने भी मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।