जमकर बरसेगा पैसा : सरकार ने डीए में बढ़ोतरी का किया ऐलान…इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
DA Hike : केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के हितों में कई बड़े बड़े निर्णय लेती रहती है। ऐसे में सरकार की और से कई ऐसे फैसले लिए जाते है, जिससे की कर्मचारियों को फायदा मिले और किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इस बार मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है।
ये घोषणा सेंट्रल पब्लिक एंटरप्राइजेज (सीपीईएस) के कर्मचारियों के लिए की गई है। आपको बता दें की महंगाई को दूर करने के लिए सरकार कर्मचारियों को डीए का भुगतान करती है। ऐसे में इन कर्मचारियों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है। डीए 1 जुलाई 2023 से ही प्रभावी माना जाएगा।
पब्लिक इंटरप्राइजेज कर्मचारियों के डीए में यह बढ़ोतरी 1992 के आईडीए पैटर्न के आधार पर की गई है। यह 1 जुलाई 2023 से ही प्रभावी माना जाएगा।